
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
09 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में 20 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि का किया हस्तांतरण

ऑडिटोरियम भवन में किया गया किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बलरामपुर,,जिले के 62 हजार 159 किसान हुए लाभान्वित
बलरामपुर, 02 अगस्त 2025/* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत देश के लगभग 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। उन्होंने उत्तरप्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 62 हजार 159 किसानों के खाते में 13 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। किसान सम्मान निधि अंतरण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री बद्री यादव, कृषि स्थाई समिति के सदस्य श्रीमती अपर्णा दीक्षित, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली देवी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे कई लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसानों को जागरूक करने एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे इन योजनाओं से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें। श्रीमती निकुंज ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं और समाज के हर वर्ग को इन योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसान, मजदूर, महिलाएं एवं युवाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अनेक योजनाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिले के 62 हजार 159 किसानों के खाते में 13 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। श्री जायसवाल ने कहा कि देश की बड़ी आबादी कृषि कार्य से जुड़ी हुई है और किसानों की सुविधा एवं सशक्तिकरण हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वर्तमान में सरकार किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ-साथ दलहन व तिलहन जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं और इन प्रयासों से निश्चित ही किसानों का जीवन स्तर ऊंचा होगा और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों को आदान सहायता के रुप में सालाना 06 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के 62,159 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिन्हें तीन किस्त में 2000 सालाना 6 हजार की राशि योजनांतर्गत प्रदान की जाती है।
प्रशासन के द्वारा विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जहां किसान, नागरिक कार्यक्रम से जुड़े। उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के सहायता के लिए लिए 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत पात्रताधारी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.के. निगम, उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.आ. बेक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार सोनपाकर, श्रीमती आरती कुजूर, डॉ. अनूप कुमार पाल व कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।