
➡️ पुलिस अधीक्षक श्रीमान वैभव वेंकर रमानलाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में रामानुजगंज में किया गया कॉम्बिंग गस्त
➡️ एक ही दिवस मे रामानुजगंज पुलिस ने बदमाशों की ली खबर
➡️ वारंटियो, संदिग्धों एवं रात में बेवजह घुमने वालो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान
➡️ गुण्डा/निगरानी पंजी मे दर्ज बदमाशो का थाने में कराया गया परेड, अपराध से दूर रहने दी सक्त हिदायत
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर – रामानुजगंज श्री बैंकर वैभव रमनलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री याकुब मेनन के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना रामानुजगंज द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने दिनांक 13/03/2025 को थाना रामानुजगंज/चौकी विजयनगर/ चौकी तातापानी की संयुक्त टीम तैयार कर आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं अन्य अपराध की रोकथाम हेतु बेवजह देर रात्रि में घूमने वाले युवाओं, नशेड़ियों एवं फरार बदमाशों, वारटियों, गुंडा/निगरानी बदमाशो को चेक कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये रामानुजगंज थाना क्षेत्र मे कॉम्बिंग गस्त किया गया, गस्त के दौरान रामानुजगंज/ चौकी बिजयनगर /तातापानी क्षेत्र के सम्पूर्ण गाँव मुहल्लो मुख्य मार्ग, बॉर्डर ,सुनसान इलाको पार्क होटल ढाबा बस स्टैण्ड व सभी आवश्यक स्थानों पर गस्त कर थाना क्षेत्र के बैंक, एटीएम सराफा दुकान एवं गुण्डा/निगरानी माफी बदमाश असामाजिक तत्वों, फरार वारंटीयो, संदिग्धों, एवम लॉज, ढ़ाबा आउटर बायपास रो में कॉम्बिग गस्त कर चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के गुण्डा/निगरानी बदमाशो के घर में जाकर उनके वर्तमान गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर अपराधिक कृत्यों से दूर रहने सक्त हिदायत दी गयी साथ ही स्थायी वारंटी, एवं अन्य प्रकरणों में वांछित आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर विधि सम्मत कार्यवाही की गयी तथा टाऊन रामानुजगंज एवं आसपास का कॉम्बिंग गस्त कर रात्रि में बेवजह घूमने वालो की खबर ली गयी। थाना में दर्ज गुण्डा/निगरानी एवं माफी के नामजद बदमाशो को थाने बुलाकर परेड कराया गया एवं अपराध एवं अपराधिक कृत्यों से दुर रहने सक्त हिदायत दिया गया है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक रमाकांत तिवारी के साथ चौकी प्रभारी विजयनगर अश्विनी सिंह, चौकी प्रभारी तातापानी हिम्मत सिंह, थाना रामानुजगंज से उप निरीक्षक मिरें, सहायक उप निरीक्षक अतुल दूबे प्रधान आरक्षक मायापति, बिकास, नारायण तिवारी, जयपाल व समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
रामानुजगंज पुलिस द्वारा उपद्रव करने वाले 5 से अधिक व्यक्तियो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया है। साथ ही यातायात क़ानून का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक वाहन चालकों के बिरुद्ध मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्यवाही गई है।
यह कार्यवाही रामानुजगंज पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी।
संपादक जसीम खान कुसमी बलरामपुर मो0 न0,,9111740798