Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur contect 9111740798

कुसमी,, आदित्य बिरला ग्रुप हिंडालको कुसमी इंडियन लीग 2025 की रात्रि कालीन में क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 5 का फाइनल मुकाबला खेला गया।

आदित्य बिड़ला हिंडाल्को कुसमी इंडियन लीग 2025 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 5 का फाइनल मुकाबला नगर के हाइ स्कूल मैदान में खेला गया। इस मैच में कुसमी इंडियंस के कप्तान चंदन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 12-12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसमी इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए जिसमें चंदन बृजेश ने अच्छी ओपनिंग साझेदारी की साथ ही साथ अंत में अमरदीप एवं आशीष ने भी अच्छा खेल दिखाया।। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स ने भी अच्छी शुरुआत की पर तीन ओवर के बाद लगातार विकेट का पतन होता रहा और 11 ओवर में 86 के स्कोर पर आल आउट हो गई।। कुसमी इंडियंस के गंदबाज अनिल पैकरा (तीन विकेट), कृष्णा मरकाम (दो विकेट) एवं शशि (दो विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को संभलने का मौका ही नहीं दिया कुसमी इंडियस ने यह मुकाबला 17 रन से जीत लिया।।

विजेता टीम कुसमी इंडियंस के कप्तान चंदन कुमार एवं प्रदीप मंडल को विधायक सामरी क्षेत्र श्रीमती उद्द्देश्वरी पैकरा जी ने 51000 रु एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया।। वहीं उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान मोनू रहमानी एवं जमुना राम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनि इंद्रदेव निकुंज ने 31000 रु एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया।। इस प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार 25000 रु एवं ट्रॉफी जनपद अध्यक्षा श्रीमती बसंती भगत ने कुसमी कैपिटल के कप्तान विकेश साहू एवं राजकिशोर गुप्ता को प्रदान किया वहीं चतुर्थ पुरस्कार 21000 रु एवं ट्रॉफी जनपद उपाध्यक्ष श्री अशोक सोनी जी ने कुसमी सुपर किंग के कप्तान मो शाबीर अली एवं कौशल ठाकुर को प्रदान किया।।

साथ ही साथ कुसमी इंडियन किड्स प्रीमियर लीग का भी समापन मैच आज संपन्न हुआ जिसमें 14 साल से छोटे बच्चों ने जबरदस्त खेल दिखाया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कुसमी इंडियंस किड्स ने कुसमी किंग किड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।। कुसमी इंडियन किड्स प्रीमियर लीग 2025 में प्रथम पुरस्कार 21000 रु एवं ट्रॉफी कुसमी इंडियन किड्स टीम मालिक (मी मुजस्सम नजर) ने जीता वहीं दद्वितीय पुरस्कार 11000 रु एवं ट्रॉफी कुसमी किंग किड्स
( टीम मालिक श्री राजेश्वर गुप्ता एवं श्री राजू सिन्हा) ने अपने नाम किया ।। साथ ही साथ तृतीय पुरस्कार 7000 रु एवं ट्रॉफी कुसमी नाइट राइडर्स किड्स (टीम मालिक श्रीमती कदम रानी मंडल) ने जीता चतुर्थ पुरस्कार 5000 रु एवं ट्रॉफी कुसमी सुपर किंग किड्स (टीम मालिक मो अजहर) ने अपने नाम किया।।
सीनियर एवं जूनियर मिलाकर कुल 19 टीमों के कुसमी ब्लॉक के 350 खिलाड़ियों ने लिया भाग
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कुसमी इंडियन लीग सीनियर एवं जूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग में 11 टीम में कुल 200 खिलाडियों का चयन ऑक्शन पद्धति से किया गया वहीं 8 जूनियर टीमों में 150 खिलाड़ियों का भी चयन ऑक्शन पद्धति से किया गया।। सभी टीमों को सहप्रायोजक के रूप में कुसमी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने खरीदा।। रात्रिकालीन प्रतियोगिता को देखने कुसमी ब्लॉक के कोने कोने से लोग रात में कुसमी आते थे फाइनल के दिन कुसमी ग्राउंड में काफी भीड़ जमा हुई और सभी ने भरपूर मैच का लुत्फ उठाया ।।
इस प्रतियोगिता में आदित्य बिडला हिंडाल्को ने प्रायोजक की मुख्य भूमिका अदा की। क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य जिला पंचायत अध्यक्षा के अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाँ अधिकारियों कर्मचारियों, व्यापारियों एवं विशाल जनसमूह की मौजदूगी में रंगारंग समापन समारोह संपन्न हुआ।।
कुसमी नगर के अधिकारियों ने कुसमी इंडियन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में खिलाड़ी के तौर पर भाग लिया
इस प्रतियोगिता में कुसगी नगर के एस डी एम श्री करुण कुमार डहरिया जी तहसीलदार श्री मुनील गुप्ता जी एवं नगर के थाना प्रभारी श्री ललित यादव जी ने एक खिलाड़ी के तौर पर भाग लिया और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और कुसमी विकासखंड में खेल के महत्व को जन जन तक पहुंचाने में कुसमी इंडियन क्लब का साथ दिया।। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में कुसमी इंडियन क्लब के प्रदीप मंडल, अश्विन खेस, मुजस्सम नजर, चंदन कुमार, अमरदीप गुप्ता, सद्दाम हुसैन, प्रकाश अगत. उमेश गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, नौशाद खान, सद्दाम खान, अभय बड़ा, प्रीतम खेस, परमजीत, विकेश साहू, किशोर, आशीष, आबिद, अंश अग्रहरि, दीपक सिंहा, सुनील सिन्हा, प्रशांत, शाहिद, अब्दुल, जमुना एवं कुसमी इंडियन क्लब के अन्य सदस्यों का अच्छा योगदान रहा।
कुसमी नगर के बच्चों में एक माह तक क्रिकेट का जबरदस्त जुनून देखने को मिला
एक माह तक चले इस प्रतियोगिता में कुसमी नगर के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।। साथ ही साथ कई अभिभावकों ने कहा इस प्रतियोगिता से बच्चों ने मोबाइल गेम को अलविदा कह कर क्रिकेट खेल को प्राथमिकता दी इससे निश्चित ही कुसमी क्षेत्र के नन्हें बच्चों में फिजिकल खेल के प्रति उत्सुकता जागी है एवं मोबाइल व्यसन से कई बच्चों की छुटकारा भी मिला है।। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दो वर्षों से बच्चों की यह प्रतियोगिता एक वरदान साबित हो रही है। इस प्रतियोगिता से कुसमी क्षेत्र से भविष्य में अच्छे क्रिकेट खिलाडी बनने की संभावना भी बढ़ जाती है।। कुसमी इंडियन क्लब अन्य अन्य खेलों में लगातार कई वर्षों से कुसमी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक अवसर प्रदान करती आ रही है।