
Pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh kusmi Balrampur
नवटोली वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था युवक, पति ने देखा तो घर से निकाल लाया भरमार बंदूक, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल।
सूत्रों से पता चला कि भरमार बंदूक किसी और ने दिया था
सामरी पाठ थाना अंतर्गत सुदूर ग्राम चुनचुना के पीपर ढाबा गांव निवासी दीनूवा नगेशिया को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के नंदू कोरवा के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस बीच शुक्रवार की रात जब नंदू कोरवा अपने दो अन्य दोस्तों के उसके घर के समीप से दूसरे गांव में हो रहे वैवाहिक कार्यकम में शामिल होने के लिए गुजर रहा था। तभी दीनूवा ने उसे भरमार बंदूक से गोली मार दी। इससे नंदू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का कुसमी सामुदायिक केंद्र में लाया गया प्रथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया सामरी पुलिस ने आरोपी दीनूवा नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के जनपद कुसमी सामरी पाठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनचुना के पीपर ढाबा निवासी दीनूवा नगेशिया पिता सोमरा नगेशिया उम्र 45 वर्ष कुछ माह पूर्व मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाया है। लेकिन वह बाइक चलाना नहीं जानता है।
इस कारण एक बार उसकी पत्नी उसी बाइक में सवार होकर वाहन का किस्त जमा करने गांव के नंदू कोरवा के साथ कुसमी गई थी। लेकिन उनके लौटने के दौरान रात हो गया था। तब से दीनूवा नगेशिया पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था, वह नंदू कोरवा से रंजिश रखने लगा था।
इस बीच शुक्रवार की रात को नंदू कोरवा पिता मुनेश्वर कोरवा उम्र 30 वर्ष गांव के रविन्द्र नगेशिया व लक्ष्मण नगेशिया के साथ नवाटोली गांव में किसी के घर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में पैदल जा रहा था। वह दीनूवा के घर के समीप से गुजर रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर दिनोंवा नगेशिया नंदू से विवाद करते हुए घर से भरमार बंदूक निकाल कर नंदू को गोली मार दी।
घायल को रेफर किया गया अंबिकापुर
गोली लगने से नंदू गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसके साथ चल रहे एक साथी को भी हल्की चोट आई। घायल नंदू कोरवा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।
इधर सूचना पर सामरी पाठ पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर आरोपी दीनूवा नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीनूवा नगेशिया के खिलाफ धारा 109 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।