
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर,,9111740798
बलरामपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह ( नान बाबा) का एक दिवसीय कुसमी ब्लाक में दौरा।

कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष के पी सिंह देव ( नान बाबा ) जी का आज नगर पंचायत कुसमी में जिला सहकारी बैंक में किसानों का कर्ज व खाद्य समस्या को लेकर वहाँ के अधिकारी से चर्चा कर किसानों से बात की और उनकी परेशानी को जाना ।
बीजेपी के नेताओं के पास इतना समय नहीं है कि एक बार किसानों की समस्या को सुने और निराकरण करें
किसानों की समस्यों का समाधान अगर जल्द नहीं होता है तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करने की बात कहीं ।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष के पी सिंह देव ( नान बाबा ), नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत जी, जिला सचिव अरुण गुप्ता जी, सामरी मण्डल अध्यक्ष खसरु बुनकर जी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, उपाध्यक्ष मोदसीर आलम,पूर्व पार्षद बालेश्वर राम, NSUI सामरी विधानसभा अध्यक्ष राशिद आलम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे