
कुसमी,,शासन की आदेश की हो रही उल्लंघन कुसमी जनपद में अब भी वेटनरी डॉक्टर सीईओ के प्रभार में हैं पदस्थ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद पंचायत में वेटनरी डॉक्टर अभिषेक पांडेय अब भी जनपद सीईओ का प्रभार संभाले हुए हैं। इससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है और प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

जबकि शासन का आदेश स्पष्ट: “अन्य अधिकारियों को जनपद सीईओ का प्रभार न दिया जाए”
शासन ने 11 अप्रैल 2025 को आदेश क्रमांक एफ 1-32/2025/25-1 के माध्यम से सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया था कि सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास या जनपद पंचायत के सीईओ का प्रभार किसी अन्य अधिकारी को न सौंपा जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसी स्थिति न्यायालयीन विवाद को जन्म दे सकती है और विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।
Sampadek jasim khan samwad chhrisgarh kusmi Balrampur,,9111740798