
Kusmi,, जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत त्रिपुरी में नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष की प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की गई ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिली खुशियों की माहौल।

आज ग्रामपंचायत त्रिपुरी में प्रथम आगमन पर ग्राम पंचायत त्रिपुरी के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा सभा का आयोजन किया गया अशोक सोनी ने अपनी उद्बोधन में कहा आप सभी जो आशीर्वाद मुझे दिया उसके लिए सभी को धन्यवाद इस विश्वास के साथ आप सभी मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएँ हैं उसके लिए मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ।

और कहा कि आपकी उम्मीदों में खरा उतरने का प्रयास करूँगा रासन पेंशन और शासकीय योजना का लाभ सभी को मिले सभी को पीने पानी साफ़ मिले इसके लिए मैं पूरी प्रयास करूँगा ।जनपद अध्यक्ष बसंती भगत ने अपनी उद्बोधन 3 ग्रामीणों से कहा कि आप सभी जो स्वागत प्यार दिये उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। हम सब मिल के आप लोगो का काम करेंगे ।जिला अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज ने भी सभी ग्रामीणों को कहा आप सभी के आसीर्वाद से आज पंच से पारलियामेंट तक तक भारतीय जनता पार्टी का सरकार बन गया है अब तेज़ी से विकास होगा गाँव गाँव सभी छेत्र में विकास होगा कार्यक्रम में इंदरदेव निकुंज पारश नाथ पाल सातनाद कुसवाहा देवसाय फेकुंदर सरपंच पंकज गजेंदर सिंह हेमंत सिंह पुशनाथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्य करता मौजूद रहे।
Sampadek jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798