
कुसमी ,,जनपद पंचायत कुसमी की महकेपी में जिला अध्यक्ष हीरामणि निकुंज और जनपद अध्यक्ष बसंती भगत उपाध्यक्ष अशोक सोनी की स्वागत कार्यक्रम।

जनपद पंचायत कुसमी के महकेपी उर्फ भवानीपुर में जनपद सदस्य श्रीमती नमीता बडा के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह की आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में रही जिला अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज बलरामपुर, विशिष्ट अतिथी जनपद अध्यक्ष श्रीमती बसंती भगत,, जनपद उपाध्यक्ष श्री अशोक सोनी जनपद उपाध्यक्ष मौजूद रहे कार्यकर्ता एवं अतिथियो का स्वागत बाजे गाजे के साथ पुष्प की वर्षा करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।
लड्डू से तोला गया सभी कार्यकर्ताओं में भरी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम को संबोधित हुए अशोक सोनी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अशोक सोनी के द्वारा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुये अशोक सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी कार्यकर्ता ग्रामीणों की की हित में कार्य करेंअपिल किय श्रीमती बसंती भगत ने भी धन्यवाद करते हुये सबको बधाई दिया और सारे लोगों को कहा विकास के क्षेत्र में हमलोग को मिलकर काम करना होगा तभी हमारी गए क्षेत्र विकास की ओर बढ़ेगी।
मुख्य अतिथी हीरामणि निकुंज ने भी सारे कार्य कर्ताओं का धन्यवाद की होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपनी उद्बोधन में कहा कि हमारी जिला में 55000 प्रधान मंत्री आवास की स्वीकृति हुई है सभी लोग अपनी अपनी आवास में तेज गति लाएं और गुणवत्ता का भी ख्याल रखते हुए कार्य करें कही वहीं सभी कार्यकर्ता उमाकांत यादव ,,सत्यनारायण गुप्ता ,,भोला यादव,,मोहरमनियां,,सन्तोष,, इंदर,कृष्णमुरारी, सोनी,,सीजे प्रजापति,,विकास मंडल,,ताज अंसारी,,देवसाय,,सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sampadak jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798