
बलरामपुर,जिले में सुशासन तिहार में सुलझ रही समस्याएं
,,,,,,,,,,,,जन संवाद से हो रहा त्वरित समाधान,,,,,,,,,,,,,,
बलरामपुर 15 मई 2025/ राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में जन संवाद के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है साथ ही निराकरण किया जा रहा है। जिले में समाधान शिविर की कड़ी में विकासखण्ड कुसमी के हाई स्कूल खेल मैदान सबाग, विकासखण्ड शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ प्रांगण, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला पश्चिम पारा मैदान कुर्लूडीह में समाधान शिविर आयोजित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने समाधान शिविर का लिया जायजा

जिले में चल रहे सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर शंकरगढ़ का जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रत्येक स्टॉल का भ्रमण कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए पात्र लोगों समयबद्ध, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इसके लिए प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।

तिहार के तहत लोगों को मिली सुविधाओं की सीधी जानकारी
सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में न केवल जन शिकायतों का समाधान किया गया, बल्कि उपस्थित आम जनों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और कई जरूरतमंद लोगों ने मौके पर ही आवेदन कर लाभ भी लिया।शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ विभागीय कर्मचारियों ने पात्र नागरिकों को योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिससे पात्र व्यक्ति बिना किसी परेशानी के आसानी से योजनाओं का लाभ ले सके।

,,,,,,,,,,,हितग्राही मूलक सामग्री का किया वितरण,,,,,,,,,,,,,

समाधान शिविर में 02 हितग्राही को प्रधानमंत्री आवस की चाबी, 15 हितग्राही को लखपति कार्ड, 15 हितग्राही को किसान कार्ड, 06 हितग्राही को स्वेच्छा अनुदान चेक, 161 हितग्राही को राशन कार्ड, 10 हितग्राही को बीज वितरण, 04 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड, 09 हितग्राही को मिनी कीट, 02 टीबी मरीजों को पोषण कीट, 10 हितग्राही को जॉब कार्ड, 04 हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र का वितरण एवं 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 7 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
Pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,911174079i