प्रधान संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ कुसमी बलरामपुर,,9111740798

स्थान – कुसमी
कुसमी,,,सैनिको के सम्मान में ग्राम पंचायत कंजिया में भी भव्य रूप से निकला गया तिरंगा यात्रा ।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत के जीत के बाद सैनिको के सम्मान में ग्राम पंचायत कंजिया में तिरंगा यात्रा निकाली गईं। “सेवा के लिए नागरिक,ऑपरेशन सिंदूर के लिए राष्ट्” के नाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासी शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा ग्रामपंचायत कंजिया के पंचायत भवन से प्रारंभ होकर स्कूल पारा स्कूल तक निकाली गई।तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय,वन्देमातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ तिरंगा रैली स्कूल पारा पहँची ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामनी निकुंज जनपद पंचायत अध्यक्ष बसन्ती भगत उपाध्यक्ष अशोक सोनी सरपंच पार्वती बेक उप सरपंच विनय यादव भाजपा नेता राजेश्वर गुप्ता राजा गुप्ता संजय जयसवाल विक्की सिंह दिनेश तिवारी नितेश गुप्ता व पंच गण सहित ग्रामवासी सम्मिलित थे ।