
कुसमी सामुदायिक ग्रामीण क्षेत्रों में वॉलीवाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा पुलिस एवं आमजनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कराया गया वॉलीवॉल टूर्नामेंट मुख्य अतिथि के रूप में रहे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर ।

सामुदायिक ग्रामीण क्षेत्रों में वॉलीवाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा पुलिस एवं आमजनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कराया गया वॉलीवॉल टूर्नामेंट वॉलीवॉल खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु वितरित की गई खेल-कुद सामाग्री।

वॉलीबॉल मैच के दौरान दर्शको को देखने मिले कई बड़े और रोमांचक मुकाबले, मैच के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडियों का लगातार किया गया उत्साहवर्धन ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री ईम्मानुएल लकड़ा कुसमी टी आई ललित यादव के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग एवं 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत अनुभाग कुसमी के थाना राजपुर, सामरीपाठ, कोरंधा, शंकरगढ़, कुसमी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों के वॉलीबाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने तथा पुलिस एवं आम जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रान्तर्गत वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीवाल टूर्नामेंट में अनुभाग कुसमी क्षेत्र की कुल 16 टीमों के द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। तीन दिवसीय वॉलीवॉल टूर्नामेंट के दौरान दर्शको को कई बड़े और कड़े मुकाबले देखने को मिले, कुछ टीमों के बीच हार-जीत का अन्तर बहुत कम रहा, मैच के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडियों का लगातार उत्साहवर्धन किया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कई कड़े मुकाबले खेलकर दो टीमें ग्राम कोरंधा एवं ग्राम लडूआ फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की गई।
वॉलीवाल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ग्राम कोरंधा एवं ग्राम लडूआ के बीच दिनांक 25/03/2025 को बालक उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राउंड कुसमी में खेला गया। वॉलीवाल प्रतियोगिता के समापन कार्यकम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर एवं थाना कुसमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण एवं आमगणमान्य नागरिक, पत्रकारों बन्धुओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। दर्शकों को फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ग्राम कोरंधा एवं ग्राम लडूआ के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला, रोमांचक मुकाबले में ग्राम कोरंधा की वॉलीवाल टीम ने फाइनल मैच में जीत दर्ज की गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोमेन्टो व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
Sampadak jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798