नागपुर। Maharashtra Politics महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब विभागों के आवंटन में पेच फंसा है। विभाग आवंटन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष महायुति सरकार पर हमलावर है। इसपर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है।
महायुति सरकार पर आदित्य ठाकरे का निशाना
आदित्य ठाकरे ने विभागों के आवंटन में हो रही देरी पर महाराष्ट्र महायुति सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये सब एक मजाक की तरह है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को उनके भत्ते तो मिल गए, लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं।
बंगले और कार मिले, लेकिन जिम्मा कुछ नहीं
शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि सभी मंत्रियों को बंगले और कार मिल गए, लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं। यह मज़ाक चल रहा है। कोई भी सेवा नहीं करना चाहता।
शिवसेना-एनसीपी को सिर्फ अपना स्वार्थ दिखता
ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की और कहा कि दोनों दल विभागों को लेकर एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका स्वार्थ दिखा रहा है। उन्होंने कहा,
भाजपा के साथ दो गुट (शिवसेना और एनसीपी) इस बात पर लड़ रहे हैं कि उन्हें कौन सा विभाग मिलेगा। यह स्वार्थ है और कुछ नहीं।
Contents
राउत ने भी कसा था तंज
इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने विभागों के आवंटन में देरी पर चिंता व्यक्त की और सरकार से सवाल किया कि उनके पास पर्याप्त बहुमत होने के बावजूद इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है।