GWR shared Video : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने दुनिया की सबसे लंबी महिला की प्लेन में लेटकर यात्रा करने के पीछे का कारण बताया है.
World Tallest Woman : दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेल्गी ने हाल ही में टर्किश एयरलाइंस से यूके और अमेरिका की यात्रा की है. इस दौरान रुमेसा गेल्गी ने बताया कि वह प्लेन में किस तरह से यात्रा करती हैं और उन्हें उड़ान के दौरान स्ट्रेचर पर क्यों लेटना पड़ता है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने रुमेसा गेल्गी की टर्किश एयरलाइंस के साथ यात्रा की एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में गेल्गी टर्किश एयरलाइंस के साथ यात्रा करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने यात्रा के अपने अनुभवों के बारे में भी बताया. GWR ने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दुनिया की सबसे लंबी महिला कैसे यात्रा करती है और अपने दोस्तों से कैसे मिलती है? टर्किश एयरलाइंस ने रुमेसा को अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा कराई.”
बैठकर क्यों नहीं कर सकती यात्रा, रुमेसा ने बताई वजह
GWR के इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में रुमेसा ने कहा, “मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं. मेरा दिल तेजी से धड़क रहा है.” इस दौरान एयरलाइन के स्टाफ रुमेसा को स्ट्रेचर पर लेटाकर प्लेन में चढ़ने में मदद कर रहे थे. वीडियो के एक कमेंट का जवाब देते हुए रुमेसा ने बताया कि उन्हें उड़ान के दौरान लेटने की आवश्यकता क्यों होती है. उन्होंने कहा कि उन्हें स्कोलियोसिस है, जो रीढ़ की हड्डी की एक गंभीर बीमारी है.
गेल्गी ने कहा, “मेरी रीढ़ की हड्डी में 2 लंबी रॉड और 30 स्क्रू लगे हुए हैं, जो मेरी रीढ़ को झुकने या मुड़ने से रोकते हैं. इसलिए मुझे हमेशा अपनी पीठ को सीधा रखना पड़ता है. मेरे लिए हवाई यात्रा करने के दौरान स्ट्रेचर पर लेटना सबसे सुरक्षित और एकमात्र ऑप्शन है.”
उल्लेखनीय है कि पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब जीतने वाली रुमेसा गेल्गी की लंबाई 7 फीट 0.7 इंच है, जो कि पब्लिक स्पीकर और एक्टिविस्ट है. इसके अलावा वह एक वकील और रिसर्चर भी हैं.
GWR ने बताया रुमेसा का असामान्य लंबाई का कारण
GWR के मुताबिक, रुमेसा गेल्गी की असामान्य लंबाई के पीछे का कारण एक दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन है, जिसे वीवर सिंड्रोम कहा जाता है. रुमेसा जन्म से इस दुर्लभ म्यूटेशन से पीड़ित है.