
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/9111740798
कुसमी में सर्व आदिवासी समाज में मनाया धूम धाम से आदिवासी दिवस। मुख्य अतिथि के रूप में रही जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज लोगों के द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

कुसमी आज 9,अगस्त 2025 को कुसमी क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज ने मनाई धूम धाम से आदिवासी दिवस जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रही जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज,और अतिविशिष्ट अतिथि में रहे कुसमी जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, और कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र भगत।

और कार्यक्रम का अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मंगल साय राम रहे ,,सभी ने अपनी उद्बोधन में आदिवासी समाज के हित की बात कही सभी ने अपनी उद्बोधन में कहा कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा के राह में आगे बढाने को कहा शिक्षा यदि सब ग्रहण करेंगे तो हमारी समाज आगे बढ़ेगी सबने शिक्षा के प्रति सभी ने सबको समझाइश दिया और जल,जंगल जमीन की बात कही पर्यावरण की बात भी किया कि हम सब मिलकर जल जंगल जमीन की रक्षा करेंगे और संविधान की बात कही की सब कोई संविधान पढ़ो संविधान की राह में चलने को कहा और कहा जल्द ही सभी के घर में संविधान की बुक होनी चाहिए सबको बताया। सभी बच्चियां ने अपनी अपनी आदिवासी की परंपरा में सबने प्रस्तुति किया ।
प्रोग्राम की माइक संचालन कर रहे सौरभ कुमार
कार्यक्रम समापन के बाद कुछ मांगों को लेकर खेल ग्राउंड से रैली निकालकर बाजे गाजे के साथ कुसमी एस डी एम ऑफिस तक पहुंच कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा

विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमति संजिता नाग जी (जिला पंचायत सदस्य)
माननीया श्री हुमंत सिंह जी(जनपद सदस्य)अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमति बसंती भगत जी (अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी)माननीय श्री राजेन्द्र भगत जी (अध्यक्ष नगर पंचायत कुसमी)सम्माननीय समस्त समाज प्रमुख श्री पवनसाय साय (संरक्षक)श्री रामचन्द्र निकुंज (संरक्षक)श्री फादर मारटीन (संरक्षक)श्री लक्ष्मी प्रसाद निकुंज कार्यक्रम अध्यक्षता माननीय श्री मंगल साय राम जी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कुसमी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,🌹स्वागोत्सुक🌹,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
श्री सोहन लाल श्री हान्दु राम श्री धरमपती राम श्री रामेश्वर राम श्री दिनेश नाग श्री सौरभ कुमार श्री रविन्द्र निकंज श्री संदीप निकुंज श्री अरविंद भुईहर श्री निर्मल खाखा श्री अशोक पैकरा श्री मछिन्दर सिंह माननीया श्री देवधन भगत जी श्री राजेश्वर भगत श्री रामदेव राम श्री मंगलदेव राम सभी ने प्रोग्राम सफल बनाया