
Jasim Khan sampaek samwad chhrisgarh 9111740798
सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व
जिला व विकासखण्ड स्तर पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त
बलरामपुर, 06 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में पूरे राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन 08 मार्च से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सुशासन तिहार-2025 का पहला चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगे। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन की व्यवस्था की जाएगी और आवेदनकर्ताओं को पावती दी जाएगी। दूसरे चरण में आवेदन प्राप्त होने के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इन्हें एक माह के भीतर समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करना होगा।आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर की जाएगी। तीसरे चरण में समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई से 31 मई 2025 तक क्लस्टर के रूप में किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सुशासन तिहार-2025 के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के द्वारा जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर मोबाईल नंबर 93038-770077 को नोडल व उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो मोबाईल नंबर 75873-42046 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों में नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त।
कलेक्टर श्री कटारा द्वारा विकासखंड स्तर व नगरीय निकायों में भी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बलरामपुर व नगर पालिका बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री आनंदराम नेताम मोबाइल नंबर 94252- 42506 को नोडल तथा जनपद पंचायत बलरामपुर के सीईओ श्री रणवीर साय मोबाइल नंबर 74895-21506 तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रणव राय मोबाईल नंबर 94252-53364 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखंड रामचंद्रपुर व नगर पालिका रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री देवेंद्र प्रधान मोबाइल नंबर 62036-60570 को नोडल तथा जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सीईओ श्री मनोज पैंकरा मोबाइल नंबर 62633-50185 तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार मोबाईल नंबर 97536-49049 को सहायक नोडल अधिकारी, विकासखंड वाड्रफनगर व नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री नीरनिधि नन्देहा मोबाइल नंबर 77719-30406 को नोडल तथा जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ श्री निजामुद्दीन मोबाइल नंबर 79996-63594 तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल मोबाईल नंबर 98266-21771 को सहायक नोडल, विकासखंड राजपुर व नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर मोबाइल नंबर 93023-07202 को नोडल तथा जनपद पंचायत राजपुर के सीईओ श्री अनिल तिवारी मोबाइल नंबर 62661-63594 तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रविन्द्र लाल मोबाईल नंबर 70002-14234 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड कुसमी व शकरगढ़ व नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री करुण कुमार डहरिया मोबाइल नंबर 98275-57439 को नोडल तथा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ श्री संजय दुबे मोबाइल नंबर 98264-08834 तथा कुसमी के सीईओ श्री अभिषेक पांडेय मोबाइल नंबर 72239-61100 मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मोबाईल नंबर 74895-81924 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।