संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/9111740798

बलरामपुर,रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित

वाद-विवाद, निबंध एवं क्विज में बच्चों ने दिखाया कौशल
बलरामपुर, 01 सितम्बर 2025/ रजत जयंती के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे जिला स्तरीय वाद-विवाद, निबंध लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखण्डों से चयनित प्रत्येक विधा के 54 छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम में निर्णायक टीम द्वारा विजेता टीम का चयन किया गया। सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं को सांत्वना के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, ए.पी.सी. श्री शिवकुमार उपाध्याय, जिला ग्रंथपाल श्री राजकुमार शर्मा सहित छात्र-छात्राएं शिक्षक उपस्थित रहे।