
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर,,9111740798
प्रतापपुर में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की अहम घोषणा — पत्रकार युसूफ मोमिन”कामरान”बने मीडिया प्रभारी,वहीं इरफान खान को मिली संगठन मंत्री की जिम्मेदारी

प्रतापपुर, सूरजपुर | 22 जुलाई 2025:
प्रतापपुर ब्लॉक में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मज़बूत करने की दिशा में दो अहम नियुक्तियों की घोषणा की है। यह नियुक्तियाँ समाज में नेतृत्व, जवाबदेही और संवाद की नई दिशा तय करने की संकेत मानी जा रही हैं।
पत्रकार युसूफ मोमिन”कामरान”को फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी सामाजिक सक्रियता, निष्पक्ष सोच और जनहित में लगातार मुखर रहने की क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इस घोषणा के साथ फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व प्रदेश मिडिया प्रभारी दिलेर अंसारी ने अपनी शुभकामनाओं में लिखा:
> “पत्रकार युसूफ मोमिन”कामरान”को प्रतापपुर ब्लॉक मीडिया प्रभारी बनने की दिली मुबारकबाद! हमें विश्वास है कि आपकी रहनुमाई में मीडिया का उपयोग समाज की आवाज़ को बुलंद करने और जुल्म-अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने में अहम भूमिका निभाएगा। अल्लाह तआला से दुआ है कि आपकी कलम और आवाज़ हमेशा इंसाफ और हक़ के लिए उठती रहे।”
वहीं दूसरी ओर, सामाजिक सौहार्द और संगठनात्मक एकता को मज़बूत करने के उद्देश्य से इरफान खान को ब्लॉक संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। उनके विचारशील नेतृत्व, अनुशासित कार्यशैली और इस्लामी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को संगठन ने सराहा है। उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व प्रदेश मिडिया प्रभारी दिलेर अंसारी ने लिखा:
> “आली जनाब इरफान खान साहब को संगठन मंत्री बनाए जाने पर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से दिली मुबारकबाद! अल्लाह आपको दीन व मिल्लत की खिदमत करने की ताक़त दे। हमें यकीन है कि आप हुज़ूर की नामूस और तहफ़्फुज़-ए-इस्लाम के लिए बेबाकी से खड़े रहेंगे और जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। इंशाअल्लाह!”
समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार:-
इन नियुक्तियों ने क्षेत्र में युवाओं और समाज के जागरूक वर्ग के बीच नई उम्मीदें जगाई हैं। दोनों ही पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे पारदर्शिता, ज़िम्मेदारी और सेवा भाव के साथ अपनी भूमिका निभाएँगे।
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने स्पष्ट किया है कि संगठन का उद्देश्य केवल नियुक्तियाँ करना नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर सामाजिक जागरूकता, इंसाफ की बहाली और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाना है। नई टीम से उम्मीद है कि वह इस मिशन को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएगी l