बॉलीवुड में जब भी लव स्टोरीज का जिक्र होता है तो रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की चर्चा लाजमी है. एक दौर ऐसा भी था जब खबरों में इन दोनों के किस्सों के चर्चे ही सबसे ऊपर रहते थे. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप पर बात नहीं की. लेकिन आज आपको बताएंगे वो किस्सा जब अमिताभ बच्चन ने आपा खोकर रेखा को थप्पड़ ही जड़ दिया था.

दरअसल इस किस्से का जिक्र रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
2/7

80 के दशक में अमिताभ ‘लावारिस’ फिल्म की शूटिंग साथ में कर रहे थे. इस फिल्म में एक ईरानी डांसर और अमिताभ के बीच काफी करीबियां आ गईं थी.
3/7

ईरानी डांसर नेल्ली और अमिताभ के बीच करीबी का किस्सा जब रेखा तक पहुंचा तो वो सीधे फिल्म के सेट्स पर पहुंच गईं और अमिताभ पर सवाल दाग दिया. रेखा ने अमिताभ से पूछा कि जो कुछ भी सुन रही हूं क्या वो सच हैं?
4/7

रेखा के इस गुस्सैल रवैये पर अमिताभ भी बिफर गए और दोनों के बीच सेट्स पर ही तीखी बहस हुई. जिसे देख हर कोई हैरान था.
5/7

उस वक्त कई फिल्म मैगजीन्स में खबर छपी थी कि इस बहस के बीच अमिताभ ने रेखा को जोरदार थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद अमिताभ और रेखा के रिश्ते में भारी खटास आ गई थी.
हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाई. अमिताभ ने अपने शादीशुदा जीवन पर फोकस किया और रेखा ने भी फिर शादी नहीं की.
7/7

हालांकि इसके बाद कई मौकों पर रेखा खुलकर ना सही लेकिन अपने प्रेम को लेकर इशारों में जिक्र करती दिखाई भी देती हैं.