Singham Again OTT Release: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. पहले इसे रेंट पर प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया था. अभ फैंस इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं. सिंघम अगेन की ओटीटी रिलीड डेट सामने आ गई है और इस बार भी इसका क्लैश भूल भुलैया 3 से होने जा रहा है. इस बार भी अजय और कार्तिक का क्लैश होगा.
भारत का सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो कल से बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘सिंघम अगेन’ का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर लेकर आ रहा है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसे रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने रोहित शेट्टी पिक्चर्स, देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
इस तारीख को होगी रिलीज
फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 27 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम की जाएगी. वहीं भूल भुलैया 3 भी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस बार फिर एक ही तारीख पर दोनों फिल्में क्लैश हो रही हैं.
सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के प्रसिद्ध कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी है, जिसमें दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाया जाएगा. यह कहानी डीसीपी बाजीराव सिंघम के जीवन के एक नए और महत्वपूर्ण अध्याय को दिखाती है, जहां उनकी शादी अवनी कामत से होती है. कहानी को रामायण से प्रेरित बताया गया है, जिसमें सिंघम अपनी पुलिस टीम के साथ खतरनाक चुनौती का सामना करते हैं.
इस बार सिंघम के साथ उनकी टीम में शक्ती शेट्टी, वीर सूर्यवंशी, संग्राम भालेराव और एसीपी सत्य भी शामिल हैं. ये सभी मिलकर क्रूर जफर हाफिज उर्फ डेंजर लंका का सामना करेंगे, जो अपने लालच और महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
अजय देवगन ने कहा, “मेरे किरदार सिंघम को दर्शकों से जो प्यार और सराहना मिली है, उसने इसे एक आइकॉनिक भूमिका बना दिया है. सिंघम अगेन में लौटना मेरे लिए घर वापसी जैसा लगा. दर्शकों के निरंतर समर्थन और प्रेम के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं. अब, सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है, जिससे दुनियाभर के दर्शक इस रोमांचक अध्याय का अनुभव कर सकेंगे.”