
संपादक,,जसीम खान कुसमी बलरामपुर
नगर पंचायत कुसमी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अधिकारियों द्वारा विभिन्न वार्डों का किया गया निरीक्षण

कल दिनांक 08.01.2025 को नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में प्रगतिरत आवासों का निरीक्षण क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर से आए मिशन प्रेरक श्री विकास दुबे एवं श्री राजेश सिंह के द्वारा किया गया एवं रुके हुए कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने हेतु हितग्राहियो को समझाइस दी गई और हितग्राहियो को उनके कार्य मार्च 2025 से पहले पूर्ण करने हेतु निर्देशित और शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।गौरतलब है कि नगर पंचायत कुसमी में अब तक कुल 599 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हो चुका है जिसमें से कुल 406 हितग्राहियों का आवास पूर्ण भी हो चुका है। निकाय से नगर पंचायत सीएमओ श्री अरविंद विश्वकर्मा,सब इंजीनियर श्री महेंद्र पैकरा, सीएलटीसी श्री सत्यम सोनी, पीआईयू राहुल बेक एवं आर्किटेक्ट से सर्वेयर कुंदन गुप्ता भी उपस्थित थे।