
आश्रम के बच्चों से मारपीट एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपचार करने वालों पर की गई कार्यवाही।

बलरामपुर 20 फरवरी 2025/
अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री करुण डहरिया ने जानकारी दी है कि विगत दिनों विकासखण्ड कुसमी के ग्राम जिगनियां में स्थित पहाड़ी कोरवा आश्रम परिसर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा प्रवेश कर आश्रम में निवासरत् छात्रों से मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करुण डहरिया के द्वारा संज्ञान लेते हुए को वायरल वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति मनोज राम पिता एतवा राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम अमरपुर (आमादारा), थाना कुसमी के विरूद्ध थाना कुसमी में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त मामले की पूछताछ के दौरान भी आरोपी के द्वारा विवाद किये जाने पर धारा-170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में विहित प्रावधानों के तहत् आरोपी को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी के समक्ष पेश किया गया, जहाँ अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी श्री करूण डहरिया द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
Sampadak jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798