
जिला बलरामपुर के वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत अति दुर्घटनाजन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) फुली डूमर एवं राजखेता मोड का किया गया निरीक्षण

पुलिस ,परिवहन, एनएच, पी.डब्लू. डी एवं प्रशासन की टीम द्वारा किया गया संयुक्त निरीक्षण
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर(भा पु से) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंर्तगत विगत वर्ष 2024 के सड़क दुर्घटना के आंकडों के देखते हुए इस वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना का कम करने एवं अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र का पता लगाकर पुलिस ,परिवहन, एनएच, पी.डब्लू. डी एवं प्रशासन* की टीम तैयार कर संयुक्त निरीक्षण करने निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 09.03.2025 को समस्त विभागों की टीम द्वारा वाड्राफनगर क्षेत्र अंतर्गत अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र जैसे फूली डूमर घाट रजखेता मोड , खरहरा नाला, प्रेम नगर मोड़ जैसी दुर्घटना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान आवश्यक कर्मियों का पता लगाया गया । जैसे -फुली डोमार घाट में सड़क किनारे रेलिंग की आवश्यकता, सड़क को काटकर सीधा करने की आवश्यकता, संकेतक चिन्ह लगवाने की आवश्यकता, हाई मास्क ब्लिंकर और सड़क किनारे कंक्रीट भरवाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया , इसके अलावा राजखेता मोड में सड़क किनारे मिट्टी डलवाने की आवश्यकता बताई गई , साथ ही पेड़ों पर रेडियम स्टीकर लगाने रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता और सड़कों के किनारे पर कंक्रीट का भराव करने निर्देशित किया गया । प्रेम नगर मोड में समस्त यातायात संकेत लगे होने के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं बड़ी हैं जिसमें रोड मार्किंग करने की आवश्यकता को बताया गया । जमाई मोड़ के पास पेड़ को हटाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया है, इस प्रकार सभी स्थानों का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने एवं रोकथाम हेतु उचित सुधार संबंधित कार्यवाही करने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम वाड्रफनगर श्री नीर निधि , एन.एच एसडीओ , परिवहन विभाग की टीम एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी तथा यातायात पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक जसीम खान कुसमी बलरामपुर मो0 न0,,9111740798