
कुसमी ग्राम पंचायत चुनचुना में नव निर्वाचित महिला उप सरपंच सहाना परवीन ने टाइअप के बाद जीत दर्ज की।

कुसमी,,जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत चुनचुना में आज उप सरपंच चुनाव थी जिसमें ग्राम पंचायत चुनचुना की वार्ड नंबर 09 से निर्वाचित हुई महिला पंच ने उप सरपंच की दावा की जिसमें चुनाव हुआ चुनाव के बाद ड्रॉ हुई फिर टाई अप करने के बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की अपने सभी वार्ड वासियों का और सभी पंचों का किया आभारऔर सभी वार्ड वासियों में खुशी की माहौल देखने को मिली।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798