
कुसमी,, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख माननीय शंभू नाथ चक्रवर्ती जी का पहला आगमन मुख्य अतिथि के रूप में रहे शंभू नाथ लोगों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया

Kusmi,,बंधु/ भगिनी सादर नमस्कार जयश्री राम राम
अत्यंत हर्ष के साथ आमंत्रित किया जाता है कि सम्माननीय श्री शम्भूनाथ चक्रवर्ती जी माननीय अध्यक्ष माटी कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन व पर्यावरण संरक्षण गतिविधिप्रमुख जी का अपने नगर कुसमी में दिनांक 17/05/2025 दिन शनिवार को प्रातः 09ः30 बजे बाबा चौक स्थित वनविभाग रेस्ट हाऊस में प्रथम आगमन कुसमी में होने पर भव्यता के साथ में कुम्हार जाती भाइयों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथी माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठकर सामाजिक उत्थान के बारे में चर्चा विमर्श करते हुए सभी समाज बंधु व माननीय अध्यक्ष महोदय कार्यक्रम में उपस्थित रहे हमारे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभू नाथ चक्रवर्ती लोगों को समझाइश देते हुए।

एवं उनके साथ में आए नंदकुमार महतो जी एवं जिले से आए हुए हमारे जिला अध्यक्ष अरविंद प्रजापति जिला सचिव सुनील कुमार प्रजापति एवं कुसमी में उपस्थित रहे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामनी निकुंज जी जनपद अध्यक्ष बसंती भगत जी उपाध्यक्ष अशोक सोनी भैया जी नगर पं,उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल जी rss से सहदेव भगत जी विनोद गुप्ता जी राजेश्वर गुप्ता जी इंद्रदेव निकुंज जी बालेश्वर नायक जी और कुम्हार समाज ब्लॉक अध्यक्ष सीजे कुमार प्रजापति व सचिव पंचम प्रजापति बादल गणेश धनेश छत्रपति भूखन हरमन रंगू गिरवा चंद्रसाय धनसाय भुनेश्वर केश्वर भंजन कांटा हीरासाय सिमल प्रजापति सतीष कुमार एवं तमाम कुमार समाज बंधु भाई व पार्टी कार्यकर्ता गड़ मौजूद रहे।
Pardhaan sammpadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798