
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur
बीजापुर,,रजा यूनिटी फाउंडेश के पदाधिकारी ने मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एवं सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के संबंध में प्राथमिकी आवेदन दर्ज कराई।

रजा यूनिटी फाउंडेश के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए कड़ी करवाई कि मांग की हाल ही में Zee News चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान धर्मगुरु उमेश पुरी द्वारा पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के विरुद्ध जानबूझकर अत्यंत आपत्तिजनक अमर्यादित और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे देशभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।
उनकी यह टिप्पणी समाज में शांति भंग करने, विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की स्पष्ट मंशा से की गई प्रतीत होती है। उक्त कृत्य भारत न्याय संहिता की धारा 194 [1]. 195 [2], 197 तथा 356 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।बीजापुर थाने में आवेदन।देते हुए कहा आपसे निवेदन है कि इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए धर्मगुरु उमेश पुरी एवं Zee News चैनल के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए ताकि सामाजिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और एसे लोगों के ऊपर कड़ी करवाई कि जाए ।