(प्रधान संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर)

जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र में आयोजित की गई एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला

वीवीआईपी ड्यूटी और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर रक्षित केंद्र बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

इकाई के थाना चौकी से उपस्थित आए कर्मचारियों को डीएफएमडी, एचएचएमडी, स्मोक कैंडल, रेडियो एवं शस्त्रों के रखरखाव व संचालन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।।

बलरामपुर,पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा पु से) के निर्देशन और अति पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दिनांक 27.07.2025 दिन रविवार को जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में वीवीआईपी ड्यूटी / कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी के मद्देनजर डीएफएमडी – एचएमडी , स्मोक कैंडल, कंट्रोल रूम से थाना चौकी के बेहतर समन्वय के लिए रेडियो एवं जंगी समानों , शस्त्रों के रखरखाव व कुशल संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त थाना चौकी से कुल 49 महिला/पुरुष पुलिस कर्मचारी शामिल हुए। सर्वप्रथम जेसीओ श्री मंजीत सिंह बीडीएस प्रभारी बलरामपुर, द्वारा डीएफएमडी और एचएचएमडी के तकनीकी ज्ञान देने के लिए सभी प्रशिक्षनार्थियों को प्रैक्टिकल कराया गया , उसके बाद प्रधान आरक्षक 160 दयानंद यादव, प्रधान आरक्षक 85 टी नरेश कुमार, द्वारा आर्मोरारी समानों की देखरेख और उपयोग की जानकारी दिया गया, साथ ही कानून व्यवस्था के समय टीयर स्मोक/स्मोक कैंडल का प्रशिक्षण दिया गया। अंत में प्रधान आरक्षक 65 मोहिनीश पांडे, प्रधान आरक्षक 519 कैसर खान, के द्वारा कंट्रोल रूम और वायरलेस शाखा से थाना चौकी के समन्वय स्थापित करने के लिए रेडियो का चैनल , फ्रीक्वेंसी , डिजिटल , एनालॉग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया ।