Sampadek jasim khan samwad chhatigarhh news kusmi balrampur/9111740798

अंबिकापुर,,राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु समीक्षा बैठक कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
अम्बिकापुर 31 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित कर राजस्व से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि त्रुटि सुधार, नामांतरण, बटवारा, अविवादित नामांतरण सहित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जाए।
कलेक्टर ने भू-अर्जन, आर्थिक सहायता, फसल की गिरदावरी एवं अन्य राजस्व कार्य को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का निष्पादन पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में अपर कलेक्टर को जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकरण में लापरवाही या कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य सीधे जनता के हित से जुड़े होते हैं, अतः प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समयबद्धता के साथ करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृतलाल ध्रुव सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।